अयोध्या। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नगर सचिव मण्डल की बैठक जनौस कार्यालय पर नगर सचिव रामजी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर सचिव रामजी तिवारी ने कहा कि पार्टी की सदस्यता बढ़ाते हुए अगस्त माह के पहले सप्ताह में नगर सम्मेलन कराया जाएगा। इसके पहले 14 जुलाई को नगर कमेटी की विस्तारित बैठक दोपहर दो बजे से पार्टी कार्यालय पर होगी।इस बैठक में नगर के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।स्थानीय सवालों को लेकर नौअगस्त क्रांति दिवस से 14 सितम्बर तक अभियान चलाकर 15 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में जनौस के प्रांतीय सचिव सत्यभान सिंह जनवादी,माकपा पूर्व सचिव गंगाराम भगत, रेशमा बानो, वविता, रामदुलारे यादव, मौजूद रहे।