संशिक्षा के 35 छात्रों का जेईई मेंस में 90 से अधिक परसेंटाइल
प्रांजल गुप्ता ,सिद्धार्थ सिंह ,भव्या सिंह ,हर्षित के 99.3 से ज्यादा परसेंटाइल
रायबरेली ; जेईई मेंस के रिजल्ट में संशिक्षा एकेडमी के 35 से ज्यादा छात्रों ने जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन किया। जिन बच्चों का रिजल्ट अच्छा नहीं आया, वो अप्रैल में एक बार फिर से जेईई मेंस दे सकते हैं । जेईई मेंस की रैंक के आधार पर छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट आफ़ टेक्नालाजी (एनआइटी) में प्रवेश ले सकते हैं और जेईई एडवांस्ड का भी एग्जाम देने का मौका मिलेगा |
संशिक्षा एकेडमी के निदेशक अभिषेक निरंजन और नीरज सोनी ने बताया कि छात्र प्रांजल गुप्ता 99.58, सिद्धार्थ का 99.57, भव्या का 99.33 ,हर्षित का का 99.30 , प्रणव कृष्णा का 98.83,अभय चौहान का 98.33, आकांशा पटेल का 97.8, प्रियश पटेल का 97.83, रफत आलम का 96.95, कुशाग्र सिंह का 96.89, ज्योत्सना वर्मा का 95.74, रितिका सिंह का 95.2,आर्यन सिंह का 94.96, नील गुप्ता का 94.94, इशिता रस्तोगी का का 93.46 परसेंटाइल आया है। इनके अलावा संस्थान के 35 से ज्यादा छात्रों का अच्छा परसेंटाइल आया है, जोकि जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठेंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को निदेशक ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी मन लगाकर करने का सुझाव दिया है।