एनडीआरएफ ने राज्य आपदा प्रबंधन टीमों के साथ किया मॉक अभ्यास

THE BLAT NEWS:  

 हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की लखनऊ टीम ने राजधानी स्थित सेंट्रम होटल में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,राहत एवं बचाव कार्य करने वाली सभी एजेंसियों के साथ विभिन्न आपदाओं पर आधारित एक मेगा मॉक अभ्यास किया। इसी क्रम में एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ लखनऊ टीम, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ व सभी एजेंसियों के साथ मिलकर एक मेगा मॉक अभ्यास किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी प्राकृतिक या कृत्रिम, केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर आपदा के दौरान घायल एवं चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मेगा मॉक अभ्यास द्वारा खोज,राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।

Image result for एनडीआरएफ ने राज्य आपदा प्रबंधन टीमों के साथ किया मॉक अभ्यास

 

वहीं,विभिन्न आपदा पर आधारित इस मेगा मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों व सभी एजेंसियों अधिकारियों के मध्य टेबल टॉप अभ्यास के माध्यम से इस मेगा मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी। इस मेगा मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व अनिल कुमार पाल उप कमांडेंट द्वारा किया गया।इस मौके पर अनिल कुमार पाल ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पांस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह की प्राकृतिक, कृत्रिम, केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर आपदाओं में होने वाली दुर्घटनाओं से आसानी से निपटा जा सके और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी। इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान अमित कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी एनडीआरएफ अपर जिलाधिकारी लखनऊ हिमांशु कुमार गुप्ता,अनिल कुमार पाल उप कमांडेंट एनडीआरएफ, एनडीआरएफ के टीम कमांडर विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह यादव, पारस राम जाखर सहित कुल 35 रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Check Also

भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी…

The Blat News, [ Rishabh Tiwari]: आज अयोध्या सहित देश भर में श्री राम लला …