THE BLAT NEWS:
सिरसा ——सेवा भारती सिरसा द्वारा संत रविदास की जयंती पर संस्था द्वारा विभिन्न सेवा बस्तियों में संचालित बाल संस्कार केंद्रों, सिलाई केंद्रों, रूप सज्जा केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला सह सचिव सुमन मित्तल ने बताया कि सेवा भारती कार्यालय, भीम बाल संस्कार केंद्र, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर 19 स्थित योगेंद्र गुप्ता बाल संस्कार केंद्र, प्लांटा ढाणी स्थित सत्य नारायण रोहतक वाले बाल संस्कार केंद्र एवं माता सुशीला देवी सिलाई प्रशिक्षण, लखी तालाब मोहल्ला स्थित स्वीटी बाल संस्कार केंद्र तथा अन्य केंद्रों पर संत रविदास जयंती मनाई गई। इस दौरान बच्चों को संत रविदास जी की महानता के बारे में विवरण सहित जानकारी दी गई और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के बारे में जागरूक किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रांत सचिव अविनाश सचदेवा, सह विभाग प्रमुख बिहारी लाल बंसल, जिला संरक्षक खजान चंद गोयल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सीबी कौशिक, सह सचिव सुमन मित्तल, नगर संरक्षक सोहन लाल मक्कड़, उपाध्यक्ष सतीश हिसारिया, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सोमानी, सह सचिव सतपाल जोत, स्नेहलता, सिलाई प्रमुख वर्ष कांता, महिला मंडल प्रमुख मैना देवी, केंद्रों की अध्यापिकाओं, प्रशिक्षणार्थी महिलाओं तथा बच्चों ने भाग लिया।