THE BLAT NEWS:
बरनावा/सिरसा देश के युवाओं को नशे के चंगुल से बाहर निकालने के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में रविवार को पूज्य गुरु जी ने ‘मेरे देश की जवानीÓ गीत यू-ट्यूब पर लांच किया, जो चार मिनट 20 सैकिंड का है। इस गीत की खास बात यह है कि यह युवाओं में देश के प्रति जोश और जज्बा पैदा करता है। गीत लांच होने के चंद मिनटों बाद ही जहां प्रत्येक वर्ग द्वारा पसंद किया जा रहा है वहीं यू-ट्यूब पर खूब लाइक मिल रहे हैं।
पूज्य गुरु जी के इस गीत में उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि वह नशे रूपी दैत्य को हराकर अपनी जवानी को देश को समर्पित करें। यही नहीं, उन्होंने ड्रग के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे का भी आह्वान किया है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि भारतीय युवा बहुत ही काबिल हैं और यदि उन्होंने नाम ही कमाना है तो वे खेल व विज्ञान के क्षेत्र में आगे आएं ताकि विश्व उन्हें याद करे। पूज्य गुरु जी ने गीत में नशे से छुटकारा पाने का तरीका भी बताया। आपजी ने बताया कि आत्मबल ओम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु के नाम का जाप करने से प्राप्त होता है, जो नशा छोडऩे में मदद करता है।
गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां नवंबर 2022 में भी नशे के खिलाफ एक गीत ‘जागो दुनिया दे लोकोÓ गीत लांच किया था। इस गीत में भी पूज्य गुरु जी ने नशे के खिलाफ गांव-शहर स्तर पर एकजुट होने का संदेश दिया था। इस गीत को भी कई राज्यों की पंचायतों ने सराहा और कई गांव नशामुक्त भी बने।
======================================================================