हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

 Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में मोदी सरकार की अडानी समूह को जोखिम भरे लेनदेन एवं निवेश सम्बन्धी हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोमवार को फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा से एलआईसी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपतिजी को पुलिस आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि देश ही नही अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक नामचीन संस्था द्वारा हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के माध्यम से देश की सत्तारूट मोदी सरकार द्वारा कुछ एक चुनिन्दा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के तथ्यों के साथ विशेषतया अडानी समूह में आम भारतीय की कीमत पर एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदने और निवेश के रहते न केवल देश के लोगों के लिए चिन्तनीय स्थिति पैदा हो गयी है। मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति के तहत हिंडबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से निष्पक्ष जांच करायी जाये तथा एलआईसी, एसबीआई तथा अन्य राष्ट्रकृत बैंको के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा कराये जाने के साथ ही निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित एवं कारगर कदम तत्काल उठाये जायें। कहा कि भारती की गाढी कमाई को खतरे में डलाने के उक्त मुददें में गंभीरता से विचार करने की अपेक्षा के साथ तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा की जायें। इस दौरान पवन गुप्ता, शंकर दत्त मिश्रा, रामचन्द्र गुप्ता, संजय शाह, विजय,चन्द्रमणि मिश्रा, लल्लन अवस्थी, अतहर नईम, जावेद जमील उस्मारी सहित भारी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में रामनवमी पर इस तरह रहेगा ट्रैफिक का डायवर्जन…

कानपुर: रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा के कारण …