11वीं सीनियर नेशनल ताइक्वांडों पूमसे चेंपियनशिप में राम गोपाल बाजेयी नाम चुना गया…

Author : S.S.Tiwari


कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट फिर एक बार कानपुर नगर का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडों एसोसिएशन द्वारा लखनऊ में चयन ट्रायल के बाद 76 वर्षीय राम गोपाल बाजेयी पुरूष ओव-65 वर्ग में राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, पुडुचेरी में 11वीं सीनियर नेशनल ताइक्वांडों पूमसे चेंपियनशिप में भाग लेने के चुना गया है।

 

राम गोपाल बाजेयी • फाइल फ़ोटो
राम गोपाल बाजेयी • फाइल फ़ोटो

सीनियर राम गोपाल राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता के लिए 8 फरवरी 2023 को 12 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन ट्रेन ग्रैंड टंक एक्सप्रेस से पांडिचेरी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस हर्ष के अवसर पर कानपुर ताइक्वांडों एसोसिएशन की ओर से दीपक चैरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चैहान, आलेक गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह यादव, प्रयाग सिंह ने राम गांपाल बाजपेयी को मेडल जीतने पर शुभकांमनाये दी।

Check Also

कानपुर में रामनवमी पर इस तरह रहेगा ट्रैफिक का डायवर्जन…

कानपुर: रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से रामनवमी पर निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा के कारण …