कानपुर देहात, संवाददाता। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के विकासखंड राजपुर में बने बृहद गौ आश्रय स्थल गुरुदही बुजुर्ग में बाउंड्री वाल ना होने से गौशाला के पास घूम रहे करीब 2 दर्जन से अधिक आवारा खूंखार कुत्तों ने केयरटेकर पर जहां हमला बोल कर उसे घायल कर दिया। वहीं गौशाला में संरक्षित एक गोवंश को नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया। वृद्ध गौशाला गुर्दाही बुजुर्ग में नियुक्त केयरटेकर शिशुपाल पुत्र रघुनंदन सिंह ने कहा कि गौशाला में कुल 8 केयर टेकर की नियुक्ति है।
जहां पर बाउंड्री वाल ना होने से आवारा घूम रहे 2 दर्जन से अधिक खूंखार हो चुके कुत्तों द्वारा आए दिन केयरटेकरो व संरक्षित गायों पर धावा बोलकर प्राणघातक हमला कर देते है। आवारा कुत्तों के आतंक से गौशाला में ना तो केयरटेकर सुरक्षित है ना ही संरक्षित गोवंश। जिसके बावजूद तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक आवारा घूम रहे कुत्तों को पकड़वाने हेतु कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है।
वही वन विभाग भी गहरी नींद सोया हुआ है।खंड विकास अधिकारी राजपुर विजय शंकर शुक्ला ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई है। जल्द ही बाउंड्री वाल बनवाए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा। वही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डीएन लवानिया का फोन नहीं उठा।
The Blat Hindi News & Information Website