Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के बलराम नगर में रविवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक महिला ने अपने बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगीं।
बिल्हौर थाना क्षेत्र के बलराम नगर निवासी सीमा यादव कन्नौज जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं। वहीं पति से विवाद के चलते अपने 12 वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ बिल्हौर कस्बे में किराए के मकान में रहा करती थीं। वहीं रविवार सुबह मां बेटे के देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर मकान में रहने वाले एक किरदार ने आवाज दी जिस पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने कमरे में झांक कर देखा तो मां बेटे दोनो के शव फांसी पर लटका हुआ था। वहीं इस घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतार कर जांच पड़ताल शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
The Blat Hindi News & Information Website