इरफ़ान सोलंकी की संपत्ति पर चोट करेंगी पुलिस…

• इरफ़ान सोलंकी की 125 करोड़ से भी ज्यादा संपत्तियों पर पुलिस का शिकंजा मंगलवार से शुरू


Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के संपत्ति पर मंगलवार से पुलिस अपना शिकंजा अपना शिकंजा कसने जा रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने का कहना है कि पुलिस मंगलवार से गैंगस्टर एक्ट में आरोपी इरफ़ान सोलंकी समेत पांचों आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करने का काम शुरू करेंगी।

इरफ़ान सोलंकी के खिलाफ 26 दिसंबर 2022 से कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था इस मुकदमे में विधायक के भाई रिजवान सोलंकी हिस्ट्रीशीटर शौकत पहलवान व इजरायल आटा वाला और मोहम्मद शरीफ को भी नामजद किया गया था,पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14-1 के तहत आरोपियों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, वहीं पुलिस का दावा है कि अब तक 125 करोड़ से भी ज्यादा की करीब 150 संपत्तियों को चिन्हित किया जा चुका है। और इसका सत्यापन चल रहा है।

इन्होंने ये बताया

अब तक हुई जांच में 25 से 30 संपत्तियों को इन्हीं आरोपियों की पाई गई है पूरे दस्तावेजों की खंगालने के बाद इन संपत्तियों को जब्त करने जा रहे है। – आनंद प्रकाश तिवारी,संयुक्त पुलिस आयुक्त

Check Also

नेपाल: काठमांडू में राजनीतिक सभा, विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित करने पर बैन

काठमांडू जिला प्रशासन कार्यालय ने शांति और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों का हवाला देते …