जाओ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराओ…

Author :Rishabh Tiwari


कानपुर। अपराधियों को अब पुलिस का भय नहीं है, हाल यह है, कि अपराधी पुलिस की आंखों के सामने ही धूल झोंक कर अपराध कर देते हैं और पुलिस को इसकी जानकारी भी नहीं होती ऐसा ही कुछ कल्याणपुर थाने के बाहर से एक कपड़ा कारोबारी की मोटरसाइकिल चोर उड़ा ले गए पीड़ित देशराज गुप्ता खलवा अशोक नगर निवासी बुधवार को थाने के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके बगल में लगने वाली सब्जी मंडी गए थे, वही करीब 20 मिनट बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब है वही पीड़ित का आरोप है कि थाने में घटना की जानकारी देने गए तो पुलिस ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह देकर मामले को टरका दिया।

पहले भी हो चुकी है घटना

ऐसी ही घटना ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट चौकी के बाहर भी हुई जहां पर युवक स्कूटी खड़ी करके मंदिर दर्शन करके लौटा तो उसकी स्कूटी गायब थी वही पीड़ित काकादेव निवासी राजेश मिश्रा थाने प्रार्थना पत्र लेकर गए तो पुलिस ने उनको टरका दिया। वही अभी तक कई महीने बीत चुके हैं लेकिन आज तक उनकी स्कूटी पुलिस बरामद नहीं कर पाई।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …