योगी सरकार ने 40 IAS अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईएएस (IAS) अफसरों की तबादला एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है. सीएम योगी ने इस ट्रेन पर 40 आईएएस अफसरों को टिकट देकर बैठा दिया है. इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार देर रात 18 अफसरों की तबादला सूची जारी की थी. वहीं अब बुधवार को 40 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले ने प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ा दी है.

लखनऊ – यूपी में 40 आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले

यूपी में 40 आईएएस अफसरों के तबादले

हेकाली झिमोमी प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार

अनीता मेश्राम मुख्य स्टाफ़ अफसर CS प्रोजेक्ट

रणवीर प्रसाद सचिव राजस्व विभाग

शमीम अहमद सचिव उच्च शिक्षा विभाग

वीरेंद्र कुमार सिंह एमडी PCDF बनाए गए

कुमार प्रशांत विशेष सचिव गृह बने

शेषमणि पांडेय विशेष सचिव हथकरघा

चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव AIG स्टाम्प विभाग

कृष्ण कुमार विशेष सचिव APC शाखा

देवेंद्र सिंह कुशवाहा विशेष सचिव APC शाखा

राजेंद्र पेंसिया वीसी आगरा प्राधिकरण

अरुणा मौली सीडीओ फर्रुखाबाद

विपिन जैन जेएमडी जल निगम

पूजा पांडेय विशेष सचिव दिव्यांग कल्याण

राधेश्याम विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग

केके गुप्ता संयुक्त आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग

IAS अमन देव दुली ACEO नोएडा

रिया केजरीवाल सीडीओ बलरामपुर

अनुज मलिक सीडीओ कुशीनगर

राजा गणपति निदेशक स्वास्थ्य विभाग

प्रेरणा सिंह सीडीओ इटावा

प्रथमेश कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री

अनीता यादव सीडीओ अयोध्या

आशीष कुमार नगर आयुक्त गोरखपुर

अंजनी कुमार सिंह निदेशक मंडी परिषद

राम सहाय यादव विशेष सचिव APC शाखा

आंजनेय कुमार सिंह कमिश्नर मुरादाबाद बने

सुरेंद्र सिंह कमिश्नर मेरठ बने

संजय गोयल कमिश्नर प्रयागराज बने

दीपा रंजन डीएम बदायूं बनी

रविंद्र मंदार डीएम रामपुर बने

सौम्या अग्रवाल डीएम बस्ती बनी

आर रमेश कुमार कमिश्नर बरेली बने

शुभ्रांत शुक्ला डीएम चित्रकूट बने

आशुतोष निरंजन डीएम देवरिया बने

जितेंद्र कुमार सिंह डीएम कानपुर देहात बने

पंकज कुमार एमडी यूपीपीसीएल बने

अमित किशोर MD दक्षिणांचल विद्युत निगम

IAS अनुनय झा नगर आयुक्त मथुरा बने

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

प्रयागराज । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र के टेंट सिटी का निरीक्षण करने के …