27 साल बाद परियोजनाओं काम शुरू करेगा केडीए…

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने निर्माण कार्य के शुभारंभ की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं इस माह के अंत तक फाइनल डिजाइन तैयार हो जाएगी। इस परियोजना का काम लगभग 27 साल बाद शुरू होगा। वहीं 130 हेक्टेयर में यहां विकास कार्य शुरू किया जाएगा। शुरुआत में 45 मीटर रोड से ही कार्य शुरू किया जायेगा। वहीं जो मैनावती मार्ग पर कानपुर विकास प्राधिकरण की ग्रीन्स से थोड़ी दूर आगे है। इस योजना में चार हजार से भी ज्यादा आवासीय प्लॉट विकसित होंगे। इनका पंजीकरण कानपुर विकास प्राधिकरण लॉटरी के जरिए आवंटन की तैयारी में है। वहीं केडीए ने अभी तक प्लॉट की कीमत तय नहीं की हैं।


इन पर किया जायेगा काम…
ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल, स्कूल और होटल के लिए भी प्लॉट निकाले जाएंगे। बहुमंजिला फ्लैट भी बनेंगे। मार्केट और काम्पलेक्स के लिए जमीन अलग होगी। पब्लिक सर्विसेज के लिए भी जमीन निर्धारित कर दी गई है। सिंहपुर चौराहे से पहले यह सिटी विकसित होगी।

जमीनों का अकड़ा
9.6770 हेक्टेयर जमीन केडीए द्वारा अर्जित हैं

8.6783 हेक्टेयर जमीन निजी लोगों की हैं

0.5865 हेक्टेयर जमीन तालाब की है

46.8189 हेक्टेयर जमीन केडीए की है

65.6707 हेक्टेयर कुल जमीन योजना में हैं।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …