THE BLAT NEWS:
आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में माघ मेला क्षेत्र में चल रहे निशुल्क चिकित्सा शिविर का होम्योपैथी के जनक डा० हैनीमैन को माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया।
डॉ० राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता व जनरल सेक्रेटरी डॉ० संतोष कुमार यादव द्वारा संचालित शिविर के दौरान माह भर में लगभग 1500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई। समापन के दौरान उपस्थित सभी डाक्टरों ने आगामी 2025 कुंभ मेला में भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के फाउंडर सदस्य डॉक्टर भंवर सिंह ,एनईसी मेंबर डॉ आनंद प्रकाश, उपाध्यक्ष डॉ सी. यादव, डॉ विनोद यादव, डॉ दीपा यादव, फार्मासिस्ट काजल गुप्ता, मीडिया प्रभारी डॉ० सुनील कुमार पटेल, कथावाचक अमरीश महाराज, पं आध्या शंकर मिश्रा, गुंजन मिश्रा, प्रिंस अनितेस उपस्थित रहे।