प्रयागराज:नितिन की गेंदबाजी से फाफामऊ को मिली जीत 

THE BLAT NEWS: 

फाफामऊ क्रिकेट क्लब ने कर्नल एम आर शेरवानी स्मारक एसीए सीनियर डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किए है। विजेता टीम के नितिन यादव की सटीक  गेंदबाजी ( 8 – 3 – 16 – 4 ) कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
शुक्रवार को फाफामऊ मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20.1 ओवर में 59 रन ( अखिल कुमार कश्यप 13 रन, नितिन यादव 4/15, मो उस्मान 3/03, प्रियांशु यादव 3/22 ) पर बिखर गई। जवाब में फाफामऊ क्रिकेट क्लब की टीम ने 7.4 ओवर में दो विकेट पर 60 रन ( गौरव पाठक 31, चंद्र भूषण सिंह 28 अविजित रन, बलराम यादव 1/02, दिव्यांश यादव 1/10 ) पर बना लिए। मैच में राहुल सिंह व विपिन यादव ने अंपायरिंग और मो. सैफ ने स्कोरिंग की।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …