THE BLAT NEWS:
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में वृहस्पतिवार को नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय देशभक्ति पर आधारित क्षेत्रीय गीत था। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न तरह के गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में छात्रों ने एकल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। गायन प्रतियोगिता में आकृति श्रीवास्तव प्रथम, कीर्ति साहू और शादाब द्वितीय, हिदायत फातीमा और हसन रजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में खुशी श्रीवास्तव को प्रथम साक्षी को द्वितीय और महक को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में डॉ अनु त्यागी, डॉ वनीता सिंह, प्रियंका कुमारी एवं रेखा पाल रहीं।
संचालन छात्र एंबेसडर रितिक ने किया। जी-20 की नोडल अधिकारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को बाहर लाती है। इस अवसर पर डा. सुनील कुमार ने कहा कि नृत्य और गायन कि कला प्राचीन काल से ही चली आ रही है। इस मौके पर डॉ0 मनोज पाँडेय ने कहा कि युवाओं के भीतर प्रतिभा है बस उन्हे मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। इस मौके पर संस्कार श्रीवास्तव, किशन जायसवाल, आँचल सिंह, हर्ष साहू, पवन सोनकर आदि छात्र एंबेसडर मौजूद थे।
The Blat Hindi News & Information Website
