यरुशलम गजब: बच्चे का टिकट लाना भूले तो एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए मां-बाप

THE BLAT NEWS:          यरूशलम;;;;;;;;;  मां-बाप के लिए बच्चे जिगर का टुकड़ा होते हैं। अपने बच्चों के लिए माता-पिता कुछ भी कर सकते हैं। पर इस्राइल से एक अलग ही मामला सामने आया है जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे। हुआ यूं कि जहां एक दंपति अपने बच्चे का हवाई टिकट लाना भूल गए तो फ्लाइट पकडऩे के लिए बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए। इस्राइल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की पुष्टि की है

chinese citizenship enter IGI airport with fake e ticket - फर्जी ई-टिकट ...
ये घटना इस्राइल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दंपति को मंगलवार को रायनएयर की फ्लाइट से तेल अवीव से बेल्जियम के ब्रूसेल्स की उड़ान भरनी थी। एयरपोर्ट के टर्मिनल- एक पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वह अपने नवजात बच्चे का टिकट लाना ही भूल गए हैं। दंपति पहले ही देरी से एयरपोर्ट पहुंचा था। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो फ्लाइट के लिए चेक इन बंद हो चुका था। जिसके बाद दंपति ने नवजात बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ा और खुद फ्लाइट में चेक इन के लिए सिक्योरिटी चेक के लिए पहुंच गए।
चेक इन एजेंट ने तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया और दंपति को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …