THE BLAT NEWS:
संघ लोक सेवा आयोग के घोषित परिणामों में भूविज्ञान विभाग,लखनऊ विश्वविद्यालय के 4 छात्रों को सफल घोषित किया गया है और उनका चयन भूवैज्ञानिक के पद पर किया गया है। इन छात्रों को भारत सरकार के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के तहत नियुक्त किया जाएगा।
इन सफल छात्रों में अभिनव प्रकाश श्रीवास्तव, तान्या श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद, अवनीश अवस्थी शामिल हैं। लविवि के छात्रों की निरंतर सफलता और विशेष विषय में छात्रों की अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ लविवि की उच्च शिक्षा में सर्वोत्तम मानकों को दशार्ती है। वहीं,लविवि के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि लविवि नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा के उच्चतम मानकों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है,जिसके परिणाम बड़ी संख्या में छात्रों की सफलता से स्पष्ट हैं। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पूनम टंडन ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कुलपति की योजना ‘संवर्धन’ की प्रेरणा से लविवि के सफल छात्रों के अनुभव और उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन से जूनियर छात्रों को लाभान्वित करने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन सभी विभागों में किया जा रहा है। यह इसलिए चलाया जा रहा है,जिससे कनिष्ठ छात्र अपने वरिष्ठ छात्रों से सीधे संपर्क कर शैक्षणिक व प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।
The Blat Hindi News & Information Website