मुरैना :के पहाडगढ़़ के जंगल में मिले सुखोई विमान के अवशेष

THE BLAT NEWS:
आसमान में टकराने के बाद क्रैश हुए मिराज और सुखोई विमान के हिस्सों की तलाश में चार दिन बाद भी वायुसेना पहाडगढ़़ के जंगल में सर्चिंग कर रही है। मिराज विमान के कुछ हिस्से अब भी जंगल में पड़े हैं, वहीं गत दिवस सर्चिंग के दौरान सुखोई विमान के भी कुछ हिस्से मिलने की जानकारी मिली है।

Crash pilot thanks Biggles for saving his life - Mirror Online

28 जनवरी को ग्वालियर स्थित सेना के एयरबेस से राउंटिंग आपरेशन फ्लाइंग ट्रेनिंग मिशन के तहत उड़े लड़ाकू विमान मिराज व सुखोई सुबह जिले के पहाडगढ़़ के जंगलों के ऊपर हवा में ही आपस में टकरा कर क्रैश हो गए। मिराज विमान आग का गोला बनकर पहाडगढ़़ के ईश्वरा महादेव के जंगलों में गिरा, जिसमें पायलेट विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी बलिदान हो गए थे। सुखोई विमान के दोनों पायलट स्क्वाड्रन लीडर विजय पाटिल व मिधुल पीएम पैराशूट की मददसे पहाडगढ़़ के जंगल में उतर गए, जबकि इनका सुखोई विमान 90 किमी दूर राजस्थान के भरतपुर में जाकर गिरा था।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …