प्रयागराज :सुबह शादी करके दुल्हन घर लाया दोपहर में दूल्हे ने फांसी लगाया

THE BLAT NEWS:

क्षेत्र के बलापुर गांव में राम राज साहू ने रविवार को अपने बेटे नागेंद्र साहू उम्र 27 वर्ष की शादी बड़ी बोंगी गांव के मूलचंद साहू की बेटी से बड़ी धूमधाम से किया। सोमवार को सुबह दुल्हन विदा कर घर ले आए। दोपहर में दूल्हे नागेंद्र साहू ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेंद्र साहू ने गौहिनिया करछना रोड पर छीतूपुर कर्मा में किराने की दुकान खोल रखी थी। 30 जनवरी को उसकी शादी क्षेत्र के ही बड़ी बोंगी गांव में बड़े धूमधाम से की गई। 31 जनवरी को सुबह दुल्हन विदा कराकर बारात घर वापस आई। 1 फरवरी को छीतूपुर कर्मा में ही प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था। दूल्हे के परिजन मंगलवार को होने वाले प्रीतिभोज के आयोजन की व्यवस्था में छीतूपुर करमा में एक गेस्ट हाउस में व्यवस्था में लगे थे। नागेंद्र अपनी दुकान पर था। दोपहर लगभग 2:00 बजे परिजन फोन लगाने लगे तो फोन नहीं उठा तो दुकान पर गए दुकान का शटर बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी शटर नहीं खुला। तो परिजनों ने किसी तरह शटर खोलकर देखा तो वह फांसी पर लटक रहा था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नागेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। नागेंद्र की मौत से दोनों पक्षों के परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।

 

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …