महोबा:श्रीरामचरित मानस विश्व का अद्वितीय ग्रंथ;चरखारी  में मानस सम्मेलन ब्लाक प्रमुख सहित अन्य लोग मौजूद

THE BLAT NEWS: 

जनपद के चरखारी विकासखंड में चल रहे मानस सम्मेलन में बोलते हुए आकाशवाणी मानस वक्ता संगीताचार्य पं जगप्रसाद तिवारी ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोताओं को संबोधित करते हएु कहा कि  रामचरितमानस हमें जीवन जीने की कला को सिखाती है।

भगवान श्रीराम जी के नाम का जप करके ऋषि, मुनि भव सागर पार हो जाते है। रामचरितमानस विश्व का अद्वितीय ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंत्र महामंत्र है इससे बड़ा कोई महामंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस व गोस्वामी तुलसीदास जी पर आरोप लगाने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को कोई ज्ञान नहीं है। इसके लिए उनकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम होगी। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस भाई-भाई के बीच प्रेम करना सिखाता है। इस अवसर पर संत राजेशरानंद, गोपालानंद, अनुभवानंद, ब्लाक प्रमुख चरखारी सीमा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

Check Also

हाईटेंशन लाइन से दो पक्षी टकराएं धू -धू कर जली झोपड़ी

कानपुर, ब्यूरो। बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिहुरा गांव में सोमवार को हाईटेंशन बिजली के तार …