अलीगढ़, संवाददाता। थाना गंगीरी क्षेत्र स्थित मलसई गांव के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है। जब दादा दादी के साथ रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे युवक की बाइक ओर रोडवेज बस में तेज रफ्तार के साथ आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस और बाइक में हुई आमने सामने की इस भीषण भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए।
जबकि दादा-दादी एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वही बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने गया घर का इकलौते चिराग रोडवेज बस के पहियों तले कुचलकर खुद मौत का शिकार हो गया।जहां एक्सीडेंट में घायल दादा-दादी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तो वही एक्सीडेंट में युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही घर के इकलौते चिराग की एक्सीडेंट में मौत की खबर के बाद से ही परिवार में कोहराम मच हुआ है।
तहसील अतरौली क्षेत्र के थाना छर्रा इलाके के बाई खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अपने घर का इकलौता चिराग बुजुर्ग दादा-दादी के साथ अपने घर से बाइक पर सवार होकर मंगलवार को थाना गंगीरी क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत में शामिल होने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि युवक गमी में शामिल होने के बाद अपने बुजुर्ग दादा-दादी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था।
तभी थाना गंगीरी क्षेत्र के मलसई गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार रोडवेज बस और बाइक में आमने-सामने की जोरदार भीषण भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस ओर बाइक के बीच हुई इस आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए। तो वही बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की रोडवेज बस के पहियों तले कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दादा-दादी एक्सीडेंट में लहूलुहान होते हुए घायल हो गए।
एक्सीडेंट होते देख लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी छर्रा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि एक्सीडेंट में घायल 65 वर्षीय दादा ओर 60 वर्षीय दादी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मलखान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों बुजुर्ग की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जबकि डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा एक्सीडेंट में युवक की मौत की सूचना फोन कर परिजनों को दी गई। घर के इकलौते चिराग की एक्सीडेंट में मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार और कोहराम मच गया।