सीतापुर,संवाददाता। जनपद के विकासखंड पहला के ग्राम चकला से है जहाँ गलसिंगपुर संपर्क मार्ग जिला पंचायत की तरफ से सोलिंग खड़ंजा कार्य कराया जा रहा है जिसमें थर्ड क्वालिटी की ईट का प्रयोग किया जा रहा है ।
आपको बताते चलें विकासखंड पहला के चकला गांव से गलसिंह जाने वाले मार्ग पर जो कार्य कराया वह मानकों को दरकिनार कर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है तस्वीरों में देख सकते है कि मिट्टी डालने की जगह ट्रैक्टर से जुताई कर के मिट्टी को बराबर कर पीला तरावा ईटों का प्रयोग किया जा रहा हैं। ग्रामीणों की शिकायत है। खड़ंजा जो लग रहा वह केवल पीला ईंट से लगाया जा रहा है।यह कितने दिन चलेगा केवल अपनी जेब भरी जा रही हैं।वही ठेकेदार और जेई की मिलीभगत से जमकर विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website