रुडकी :मामूली बात पर बच्चे और मां को पीटा

THE BLAT NEWS:

रुडकी में मामूली बात पर एक युवक ने बच्चे और उसकी मां को पीट दिया। मारपीट में बच्चे के सिर में बेल्ट मारकर लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने बच्चे का उपचार कराया। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का मिलापनगर ढंडेरा निवासी अल्तमस (12) सुबह के वक्त घर के बाहर खेल रहा था।See the source image

इस बीच क्षेत्र के एक युवक से अल्तमस की कहासुनी हो गई। आरोपी ने अल्तमस को पकड़ लिया और सिर में बेल्ट मारकर लहूलुहान कर दिया। बीच-बचाव में मां रुखसार आई तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा। मां और बेटे को मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर भीड़भाड़ इक_ा हो गई। विवाद के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पीडि़त परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। उपनिरीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …