इस्लामाबाद न्यूज़ :पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

THE BLAT NEWS: 


  • इस्लामाबाद  ;
    पाकिस्तान के कई हिस्सों में रविवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि, अबतक इससे जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है;

सुकमा और जगदलपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता ...


मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में सतह से करीब 150 किलोमीटर की गहराई में था. विभाग ने बताया कि भूकंप का ताजा झटका स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 54 मिनट पर महसूस किया गया. हालांकि, भूकंप पर नजर रखने वाले स्वतंत्र ट्रैकर यूरोपीय भूमध्य सागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अटक के करीब आया.
रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि तत्काल भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और देश के अन्य इलाकों में महसूस किये गये. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है. देश में सबसे घातक भूकंप वर्ष 2005 में आया था, जिसमें 74 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी.

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …