कराची:पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में खाई में गिरी बस, 42 लोगों की मौत

THE BLAT NEWS:

कराची;  पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई;

पौड़ी में खाई में गिरी बस, 48 लोगों की मौत; पीएम ने जताया गहरा दु:ख ...

बस कम से कम 48 यात्रियों को लेकर प्रांतीय राजधानी क्वेटा से सिंध प्रांत की राजधानी और मुख्य शहर कराची जा रही थी. यह बस पुल पर खंभे से टकरा गई और खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई. लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने
बताया कि यह दुर्घटना लासबेला इलाके में तेज गति के कारण हुई. उन्होंने बताया कि बस लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गई और खाई में गिर गई तथा फिर उसमें आग लग गई.
अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला सहित केवल तीन लोगों को जिंदा बचाया जा सका. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अधिकारियों के अनुसार पुलिस और बचाव अधिकारी शवों को बाहर निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाने में लगे हैं.

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …