लखनऊ: क्रिकेट,शतरंज,कैरम व खो-खो प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

THE BLAT NEWS:

शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकारी ने जी-20 सम्मलन को युवाओं पर अधकतम प्रभावी बनाने के लिए प्रचारित कर रहा है।इसके लिए राज्य सरकारों नेयूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया है। जिसमें छात्रों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस दिशा में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत रविवार से हुई। यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम की समन्वयक प्रो.पूनम टंडन ने कहा कि खेल,सांस्कृतिक,शिक्षा, प्रदर्शनियों और सेमिनारों सहित विभिन्न आयोजनों से छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने और जी-20 प्रेसीडेंसी के महत्व को समझने में मदद मिलेगी। लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा जी-20 कार्यक्रम के उपलक्ष में प्रो.आलोक कुमार राय,कुलपलखनऊ ति विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों,विभागों एवं छात्रावासों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रो.रूपेश कुमार,चेयरमैन एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में 9 टीमों ने प्रतिभाग किया।

Dipanshi and Juhi win over Kho-Kho competition - Uttar Pradesh ...

इस प्रतियोगिता में क्रिकेट,शतरंज,कैरम, खो-खो, आदि खेल प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। क्रिकेट में समाज कार्य विभाग की टीम विजयी रही, शतरंज में विज्ञान संकाय की टीम,कैरम में गणित विभाग,खो-खो में महमूदाबाद छात्रावास की टीम विजयी रही। विजयी टीमों के सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ के कोच पवन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं भारतीय शतरंज संघ की रेफरी कविता सिंह,प्रो.पूनम टंडन अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं डीन एकेडमिक,प्रो.राकेश द्विवेदी एवं डॉ.अलका मिश्रा एवं भारी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Check Also

नेपाल में ओली सरकार दल विभाजन संबंधी अध्यादेश लाने की तैयारी में

काठमांडू । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के बजाय …