Author : Anurag Dubey
कानपुर देहात। कानपुर देहात स्नातक खंड और कानपुर शिक्षक खंड के चुनाव के तत्वाधान मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डाॅ कमलेश यादव और प्रियंका यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील करने को और बूथ कैंप लगाकर अपनी पूरी टीम के साथ पार्टी द्वारा दी गई।

जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए युवा शक्ति शाहनवाज राईन ने बूथ संख्या 129 अकबरपुर क्षेत्र 130 रूरा क्षेत्र पर पूरी जिम्मेदारी के साथ संभाली कमान । इसी क्रम में युवा सपा नेता शाहनवाज राईन के अथक प्रयास से बूथ संख्या 129 पर 52 प्रतिशत और बूथ संख्या 130 पर 48 प्रतिशत मतदान हुआ इस मौके पर शाहनवाज राईन के टीम के साथ अन्य समाजवादी साथी भी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website