नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एटीएस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एटीएस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर लखनऊ स्थित काकोरी के दुबग्गा इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
गिरफ्त में आए दोनों पर आतंकी संगठन अलकायदा से लिंक होने का शक है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों से प्रेशर कूकर में बम भी बरामद हुए हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद यूपी पुलिस शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसमें बड़ा खुलासा भी होने की उम्मीद है।
बता दें कि थोड़ी देर पहले यूपी एटीएस को कहीं से काकोरी के दुबग्गा इलाके में दो संदिग्ध आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद एटीएस ने एक्शन लेते हुए इलाके खाली करवाया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। एटीएस ने शक होने की जगह छापा मारा, जहां से कुछ कागजात भी बरामद हुए।
The Blat Hindi News & Information Website