नई दिल्ली । बवाना थाना पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर फैक्टरी मालिकों को ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, गैंग का सरगना रिंकू गुप्ता फरार है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान माया अपार्टमेंट, गाजियाबाद यूपी निवासी इंद्रपाल (30), पंचशील एंक्लेव, गाजियाबाद निवासी दीपक झा और गणेश एंक्लेव साहिबाबाद यूपी निवासी श्याम सिंह के रूप में हुई। आरोपी फैक्टरी मालिक से सामान लेने के बाद उन्हें चेक देते थे, जो बाद में बाउंस हो जाता था। आरोपी अब तक 20 लोगों से करीब 20 लाख की ठगी कर चुके हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 35 हजार रुपये, टेंपो और दो मोबाइल बरामद किए हैं।
बाहरी नार्थ जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि बृहस्पतिवार को पूंठखुर्द स्थित एक फैक्टरी मालिक ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति सामान का सौदा करने उसकी फैक्टरी में आया था। उस व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध थी। इसके बाद पुलिस ने फैक्टरी मालिक से उस संदिग्ध व्यक्ति को बुलाने के लिए कहा। इस बीच पुलिस टीम सादी वर्दी में फैक्टरी के आसपास घूमने लगी। कुछ देर बाद एक टेंपो लेकर तीन व्यक्ति फैक्टरी पहुंचे। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला कि इससे पहले भी वह फैक्टरी मालिक से 2.80 लाख की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों ने बताया कि ठगी करने से पांच-छह दिन पहले वह एक गलत पते पर फर्जी कंपनी बनाते थे। फिर कंपनी की तरफ से फैक्टरी मालिक को बैग, कांच और कार्टून का आर्डर देते थे। वह फैक्टरी मालिक को चेक से भुगतान करते थे। बाद में चेक बाउंस हो जाते थे। आरोपियों ने बताया कि उसके गैंग का सरगना रिंकू गुप्ता है। पुलिस रिंकू गुप्ता की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि दीपक और श्याम पर पहले से क्राइम ब्रांच में ठगी का एक-एक मामले दर्ज हैं।