सुसाइड न्यूज़ :दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड,दोनों में हुआ था विवाद

THE BLAT NEWS:

कानपुर  ;बिठूर के मंधना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर  सुसाइड कर लिया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दंपति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद पहले महिला ट्रेन के आगे कूद गई। पत्नी की मौत के बाद पति भी ट्रेन के आगे कूद गया।

दम्पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या | Couple commits suicide by ...

 

चौबेपुर के मालो गांव में रहने वाले निवासी राजकिशोर (45) प्राइवेट नौकरी करते थे। जबकि उनकी पत्नी अमृता (42) ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क में नौकरी करती थी। दंपति के तीन बच्चे नेहा, विजेता और प्रांशू है। प्रांशु ने बताया कि दोनों लोग गुरुवार को भी रोज की तरह सुबह नौकरी पर गए थे। शाम को मंधना स्टेशन से ट्रेन से घर आते थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे।
माता-पिता के घर नहीं पहुंचने पर प्रांशू ने फोन किया तो दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ था। घंटों बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर वह अपने दोस्त के साथ माता-पिता की तलाश करते हुए मंधना स्टेशन पहुंच गया। वहां पता चला कि दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया है।
बेटा पास गया तो दोनों के शव देखकर बदहवास हो गया। दोनों शव की शिनाख्त माता-पिता के रूप में की। मामले की जानकारी मिलते ही मृतक का भाई श्याम किशोर, भाभी लवली और गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे।


परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद जीआरपी ने किसी भी तरह की जांच पड़ताल नहीं की। शव को लावारिस हालत में पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे थे। इस दौरान परिवार के लोग मंधना स्टेशन पहुंचे तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई। जीआरपी मामले में रिपोर्ट करके मामले की जांच कर रही है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …