स्कूलों में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत, लोगों ने की सराहना

Author : Alok Sharma


कानपुर देहात। मलासा विकासखंड के बरगवां स्थित बाल शक्ति शिक्षण संस्थान में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं विद्यालय प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने मौजूद लोगों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया।



गुरुवार को विकासखंड के बरगवां स्थित बाल शक्ति शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया झंडारोहण विद्यालय के संस्थापक चंद्रिका प्रसाद द्वारा किया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे दूरदराज के लोगों ने खूब सराहा वहीं इस अवसर पर प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने मौजूद लोगों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल,सुभाष चंद्र बोस,भगत सिंह,लाला लाजपतराय जैसे देशभक्तों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया हम उन्हे कभी नहीं भुला सकते हैं।


इस मौके पर प्रधानाचार्या सुचेता,भास्कर सचान, धर्मेंद्र सचान, हरमोहन सिंह, वासुदेव मिश्रा, रचित तिवारी, सौम्या, कपिल,अनुराग उपाध्याय सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।

Check Also

भीषण आग: राखी मंडी में दुकानें व झोपड़ियां जलकर खाक

कानपुर: रायपुरवा थानाक्षेत्र के अफीमकोठी राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग …