सुलतानपुर न्यूज़ ;सीएमए ने कहा-ससमय से दवा और पौष्टिक आहार,साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे

THE BLAT NEWS:

सुलतानपुर में एड्स एचआईवी से ग्रसित मरीजों को बेहतर जिंदगी जीने के लिए बुद्ववार को जिला चिकित्सालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अपर निदेशक स्वास्थ्य/सीएमएस डाॅ.एससी कौशल व विशिष्ट अतिथि डाॅ.राम धीरेंद्र रहे। एआरटीसी सेंटर प्रभारी डाॅ.अब्सार अहमद व सामाजिक संस्था प्रताप सेवा समिति के संयुक्त आयोजकत्व मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

                                  जिला चिकित्सालय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन ‘द ब्लाट फाइल फोटो’

शिविर में जनपद के दर्जनों संक्रमितों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि डाॅ.एससी कौशल ने संबोधित करते हुए कहाकि सक्रमित मरीजों को समय से दवाएं,पौष्टिक आहार,साफ सफाई पर ध्यान रखना तथा किसी भी प्रकार के नशे से बचने की आवश्यकता है। वही डाॅ.राम धीरेंद्र ने कहाकि एचआईवी छुआछूत की बीमारी नही है,ये साथ खाने पीने से बातचीत करने से नही होती है। उक्त अवसर पर संतोष सिंह,सीमा श्रीवास्तव,सीमा भाष्कर,बलराम पाल,अनुराग पांडेय,अवनीश सिंह,पंकज तिवारी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …