मथुरा:2005 से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी सप्पा गिरफ्तार; बिलौठी के आसपास दिया था घटना को अंजाम

The Blat News:

मथुरा में पुलिस द्वारा डकेती, लूट की घटना में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को एक तमंचा .315 बोर के साथ सहित किया है। वर्ष 2005 से वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सप्पा उर्फ सरया उर्फ सपात पुत्र अंगूर खां निवासी चकरायपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। अपने साथियों के साथ मिलकर वादी प्रेम शुक्ला पुत्र शीतल प्रसाद शुक्ला निवासी पश्चिम विहार नई दिल्ली पांच नवम्बर 2005 की रात्रि को एक बजे के आस पास परिजनों सहित दिल्ली जा रहे थे। एनएच-19 पर बिलौठी के आसपास गाड़ी को रोककर इनसे नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन, केश लूट लिया था। इस सम्बन्ध में प्रेम शुक्ला ने थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त गिरफ्तार होकर जेल चले गये थे। सप्पा तभी से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

                                                           एसएसपी -शैलेश पांडेय  ‘द ब्लाट फाइल फोटो’ 

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …