मथुरा : गोविंद नगर में चोरी ;10 मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

THE BLAT NEWS:

मथुरा में थाना गोविंद नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद की हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना गोविंद नगर ललित भाटी ने बताया; 

                                                        चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए अपराधी  ‘द ब्लाट फाइल फोटो ‘

कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 25 जनवरी को शिवम खण्डेलवाल पुत्र राजेश खण्डेलवाल निवासी चोबियापाडा भरतपुर गेट थाना कोतवाली तथा गब्बर सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी पानी गांव थाना जमुनापार मथुरा को गोकरननाथ तिराहे से सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 86 जे 7016 के गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …