Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। कानपुर में गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में दो छात्रों की बाइक पुलिस वालों से लड़ी तो पुलिस वालों ने दोनों छात्रों को थाने लाकर पिटाई कर दी वहीं पुलिस की पिटाई से दोनों छात्रों का शरीर काला पड़ गया। वहीं दोनों छात्रों ने एक दरोगा पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा करियर ख़राब करने की धमकी भी देने के साथ दोनों पर 151 की कार्यवाही भी कर दी, जहां दोनों छात्रों की अदालत से उनकी जमानत हुई।


इसके बाद परिजन बुधवार दोपहर दोनों बच्चों को लेकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंण्ड से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने साथ हुऐ घटनाएं अपनी चोटों को मीडिया को दिखाया इसमें अभिषेक गोयल बीएससी कर रहा है जबकि नमन आर्या बीएड कर रहा है इनके परिजनों ने रोते हुए पुलिस की गुंडई का जिक्र किया। वहीं पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी दरोगा जितेंद्र बहादुर सिंह को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया। वही पूरे मामले की जांच के लिए एसीपी बाबूपूर्वा संतोष सिंह को दी गई है।
इन्होंने ये कहा
वहीं डीसीपी साउथ प्रमोद सिंह का कहना है की जांच में अगर दरोगा दोषी पाया जाता है तो ससपेंड की करवाई की जाएगी। वही पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है की छोटे भाई के जन्मदिन में उनका बेटा पीजा लेने गया था जब घर वापस नही आया तो फोन किया लेकिन जब फोन नही उठा तो उन्होंने गोविंद नगर थाने में शिकायत करने के लिए गए तो वहां अपने बेटे की हालत देख चौंक गए वही पुलिस ने दोनों के ऊपर 151की कार्यवाही कर दी।
The Blat Hindi News & Information Website