द ब्लाट न्यूज़ इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र से पिछली बार के उपविजेता अशोक सिंह राठौर ने सोचा कि पार्टी ज्वाइन करने से संगठन का साथ मिल जाएगा।
उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया पहले से उनके वोट थे और बीजेपी का वोट पाकर वे अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते थे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश इकाई ने उनका नाम भेजा लेकिन केंद्र ने डा बाबूलाल तिवारी को अपना प्रत्याशी बना दिया। टिकट न मिलने से और पहले से तैयारी कर रहे अशोक सिंह राठौर आहत थे उन्होंने नामांकन कर दिया।
फिर उन्होंने सोचा कि बीजेपी में शामिल हो चुके हैं तो बीजेपी प्रत्याशी का ही साथ देना चाहिए। जिसके तहत वे बीजेपी प्रत्याशी डा बाबूलाल तिवारी को अपना समर्थन दे दिया लेकिन तब तक नाम वापसी की तारीख निकल गई थी नाम नही वापस हो पाया।
मतपत्र में अशोक सिंह राठौर का नाम है। हालांकि वे अपने समर्थकों को बीजेपी को वोट देने के लिए बोल रहे हैं। एक वार्ता में अशोक कुमार राठौर ने कहा कि 2 फरवरी को इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक का चुनाव बीजेपी प्रत्याशी जीतेगा। इस सवाल पर कि आप का नाम मतपत्र में है। इसपर अशोक सिंह राठौर का कहना था कि तकनीकी वजह से है बाकी वे अपने प्रत्याशी के साथ हैं।