लखनऊ । एयरपोर्ट पर अक्सर स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। स्क्रीनिंग टीम अक्सर नदारद रहती है। इस कारण बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। कोविड के डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने सीएमओ को बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए थे। डीएम ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अतिरिक्त जांच टीमें लगाने को भी कहा था। बावजूद इसके जगह-जगह लापरवाही दिख रही है। अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल पर विदेश से आने वाले यात्रियों से शुल्क लेकर उनकी आरटीपीसीआर जांच हो रही है। वहीं मुफ्त जांच का स्वास्थ्य विभाग का काउंटर बंद हो चुका है। घरेलू एयरपोर्ट पर भी दूसरे राज्यों से आने वाले प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग करने के निर्देश हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार यहां इक्का दुक्का उड़ानों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग होती दिख रही है। अधिकांश समय यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए अराइवल हॉल में बनाया गया काउंटर खाली रहता है। यहां तक कि केरल, महाराष्ट्र समेत जिन राज्यों के यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के सख्त निर्देश हैं, वहां से आने वाले यात्री भी बिना जांच निकल जा रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website