इंदौर: इंडिया टीम में शुभमन गिल को मिला नया उपनाम

द ब्लाट न्यूज़ भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है। उसका कारण यह है की भारत ने इस सीरीज के दोनों मैच जीत लिए है।

 

 

अब इस सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था।

इस शतक के बाद से ही उनके नाम के चर्चे चारों और है। जानकारी के अनुसार शुभमन गिल को एक नया निक नेम भी मिल गया है जो टीम के स्टार खिलाडिय़ों को मिलता है। गावस्कर के साथ युवा बल्लेबाज ने बातचीत की तो उस दौरान गावस्कर ने कहा, ‘मैंने आपको एक नया उपनाम दिया है, स्मूथमैन गिल। मुझे उम्मीद है कि आप बुरा नहीं मानेंगे।

इस पर शुभमन गिल ने जवाब दिया, ‘मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है सर। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में गिल ने 208 रन की पारी खेली थी और लगभग 140 गेंदों का सामना किया था। वहीं दूसरे वनडे में गिल ने 40 रन की नाबाद पारी खेली है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …