सिकन्दराराऊ में ब्लाक प्रमुख की मतगणना के बाद ववाल

-पथराव फायरिंग लाठीचार्ज से सहमे लोग
-पथराव में रोडवेज बस सहित आधा दर्जन से अधिक बाहनों के शीशे टूटे
-पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पुलिस वल के साथ उपद्रवियों को खदेड़ा
-कुछ लोगों को लिया हिरासत में

हाथरस । जनपद की तहसील सिकन्दराराऊ में मतगणना के बाद हुए पथराव से रोडवेज बस सहित आधा दर्जन से अधिक बाहन क्षतिग्रस्त होगये। सपा प्रत्याशी के पुत्र बंटी के गोली लगने की एक बीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि वह पत्थर लगने से चोटिल हुआ है। उल्लेखनीय है कि ब्लाक प्रमुख चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद मतगणना में सपा भाजपा प्रत्याशियों के 39-39 वोट मिलने पर प्रशासन आगे की कार्यवाही कर रहा था तभी यह अफवाह फैल गयी कि प्रशासन सपा प्रत्याशियों को हरवा सकती है। इससे सपा प्रत्याशी के समर्थकों में आक्रोश उत्पन्न हो गया तथा पुलिस व उनके मध्य नोंक झोंक के बीच ही पथराव होने लगा। पथराव के वाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ना प्रारम्भ कर दिया। पथराव में लगभग आधा दर्जन गाडियों के शीशे टूट गये। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं कमान सम्हालते हुए भीड को जीटी रोड पर काफी दूर तक खदेड दिया। जमकर हुये लाठीचार्ज व पथराव के मध्य गोली चलने की भी आवाजें आयी। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल का कहना है कि उपद्रवियो के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …