बहराइच: किसान पीजी कालेज में मुख्य मानव श्रृखंला व सड़क सुरक्षा शपथग्रहण का हुआ आयोजन

द ब्लाट न्यूज़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र के मार्गदर्शन में जनपद में 5 जनवरी से 5 फरवरी 2023 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।

 

 

श्रृखंला के दौरान मौजूद लोगों को मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, किसान पी.जी. कालेज के प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना, उप प्रचार्य डॉ उस्मान, पूर्व प्रचार्य मेजर डॉ एस.पी. सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, राजीव कुमार, प्रवर्तन ओ. पी. सिंह, यात्रीकर अधिकारी महेश वर्मा, यातायात निरीक्षक पुलिस जय प्रकाश सिंह, प्रधान लिपिक अतीक उल्लाह खान, स्वयं सेवी संस्था श्रीमाधव सड़क सुरक्षा सोसायटी के अध्यक्ष जय प्रकाश अवस्थी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

यातायात नियमों का पालन कराये जाने के मद्देनजर जनपद में कार्ययोजना बनाते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जिले के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों इण्टर कॉलेजों एवं जूनियर हाईस्कूलों के साथ-साथ समस्त विकास खण्ड व तहसील मुख्यालयों पर मानव श्रृंखला का आयोजन कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के शासन द्वारा निर्देश दिये गये थे।
शासन के निर्देश के क्रम में आज किसान पी.जी कालेज परिसर में आयोजित मुख्य मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में किसान पी.जी. कॉलेज, पॉयनियर माण्टेसरी स्कूल एवं जयपुरिया स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
किसान पी.जी. कॉलेज में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा महिला पीजी कॉलेज, सर्वोदय डिग्री कॉलेज, लॉर्ड बुद्धा डिग्री कॉलेज रूपैडिहा, परमहर्ष डिग्री कॉलेज कैसरगंज, महाराज सिंह इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, संतपथिक इण्टर कॉलेज, सेवेन्थ-डे इण्टर कॉलेज सहित जनपद के अन्य विद्यालयो में भी मानव श्रृंखला का आयोजन कर हजारों लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाया गया।

Check Also

बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित

बरेली : भमोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को जनसभा की वजह से …