प्रयागराज: सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर, मानव श्रंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

द ब्लाट न्यूज़ सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयन्ती के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस चैराहा सिविल लाइन में सोमवार को कक्षा 8 से 12 तक के 29 विद्यालयों के छात्र- छात्राओं एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।

 

 

इस मानव श्रंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं तथा सिविल डिफेन्स पदाधिकारियों, कार्मिकों तथा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा मानव श्रंखला, सुभाष चैराहा, सिविल लाइन एवं सुभाष चैराहा से चारो दिशाओं को जाने वाले मार्ग यथा-सुभाष चैराहा से पत्थर गिरजा चैराहा, सुभाष चैराहा से मेडिकल कालेज चैराहा, सुभाष चैराहा से पी0वी0आर0, रोबोट चैराहा, सुभाष चैराहा से डी0आर0एम0 आफिस जाने वाले मार्गों पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं के द्वारा लगभग 40 कि0मी0 की परिधि में मानव श्रंखला बनायी गयी।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा उसके बाद दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त उपस्थित प्रतिभागियों तथा विभागीय अधिकारियों /कार्मिकों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतों /यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने होने अनुरोध किया गया।
कार्यक्रम में राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क दुर्घटना के गत वर्ष के आंकड़ों से अवगत कराते हुए दुर्घटना के फलस्वरूप होने वाली जन एवं धन हानि से सचेत किया गया तथा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उददेश्य से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया।

Check Also

कार पिकअप में टकराकर पलटी, हादसे में कार सवार एक महिला की मौत, तीन लोग घायल

kanpur, एस.एस.तिवारी। उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के घाटमपुर में टेनापुर मोड़ के पास रविवार …