Delhi MCD Mayor Election : दिल्ली में मेयर का चुनाव आज, फिर हंगामे के आसार, AAP और BJP ने कसी कमरसुबह 11 बजे से शुरू होगी चयन प्रक्रिया

THE BLAT NEWS:

NSE: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को भरना होगा 100 करोड़ रुपये का जुर्माना, सीईओ का वेतन रोकने का आदेश किया खारिजनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को को-लोकेशन मामले में बड़ी राहत दी है। इसने 625 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश पलटते हुए कहा कि अब एनएसई को केवल 100 करोड़ का ही जुर्माना भरना होगा।  सैट ने कहा, एनएसई ने कोई अवैध लाभ नहीं कमाया है।ट्रिब्यूनल ने इसके साथ ही सेबी को ब्रोकरों के सांठगांठ की जांच का आदेश दिया है। एनएसई के सीईओ और चेयरमैन का वेतन रोकने का आदेश भी खारिज कर दिया है।

मारुति सुजुकी ने ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयां वापस मंगाईं:

मारुति सुजुकी ने एसयूवी ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयां वापस मंगाई है। कंपनी ने सोमवार को कहा, प्रभावित इकाइयों का विनिर्माण 8 अगस्त से 15 नवंबर, 2022 के बीच हुआ था। आशंका है कि इन इकाइयों के पिछली सीट बेल्ट के ब्रैकेट आगे चलकर ढीले हो सकते हैं। इस बारे में कंपनी वाहन मालिकों को अधिकृत डीलर वर्कशॉप पर लाने की सूचना देगी। वहां प्रभावित हिस्से को निशुल्क बदला जाएगा।

● पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण, इनमें मनोनीत पार्षद भी शामिल रहेंगे।

● शपथ ग्रहण के बाद महापौर के चुनाव के लिए मतदान होगा।

● 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद तथा 14 विधायक महापौर और उपमहापौर के लिए वोट डालेंगे।

● महापौर चुने जाने के बाद वह आसन ग्रहण करेंगे और फिर उप महापौर के लिए चुनाव कराएंगे।

● इसके बाद महापौर स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव कराएंगे।

● मनोनीत को सिर्फ जोन चेयरमैन में ही मत करने का अधिकार।

Check Also

ईडी मेरे पति को कर रही परेशान : सुनीता केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में गुरुवार …