राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लोगों का इलाज शुरु

कानपुर देहात,संवाददाता। मोहम्मदपुर में बनी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जहाँ लोगों का इलाज हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के माध्यम से हो रहा है वहाँ जाने से डरते हैं मरीज क्योंकि जिस भवन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है।

  आजादी के बाद बना था

फार्मेसिस्ट ने बताया कि इस बिल्डिंग में पहले स्कूल चलता था जिस पर आज आयुर्वेद अस्पताल चल रहा है और अब ये भवन पूर्णतः जर्जर हो गया है उन्होनें आगे बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वहीं ग्रामीणों में सुधीर गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद से लोगों का इलाज होना बहुत ही लाभदायक है हर घर आयुर्वेद कैंप से गांव के लोगों को बहुत फायदा पहुंच रहा है और वहीं मौजूद ग्रामीणों ने मांग की है कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहम्मदपुर का कायाकल्प के अन्तर्गत भवन का निर्माण कराया जायें।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …