सुल्तानपुर:रेलवे सुरक्षा बल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ट्रेन में छुटे बैग को सुरक्षित किया सुपुर्द।

THE BLAT NEWS: 

 

ट्रेन में चेकिंग के दौरान टैबलेट मोबाइल नगदी रखा हुआ बैग आज आरपीएफ के जवानो को प्राप्त हुआ,बैग को खोलने पर उक्त समान के साथ – साथ आधार कार्ड से बैग पर अधिकार रखने वाले तक पहुँचे आरपीएफ के जवानों ने बैग में रखे 1500 रुपये टैबलेट और मोबाइल को सौर्य आंनद नामक युवती को दिया,अपना खोया समान पाकर जहाँ युवती के खुशी का ठिकाना ना रहा,वही सुल्तानपुर जंक्शन पर आरपीएफ इंचार्ज मनोज कुमार वर्मा ने कहा असल मायने इन्ही तरह के सेवाओ के लिए हमे रेलवे सुरक्षा बल कहा जाता है।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …