लखनऊ- कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा तीन की मौत, छः गंभीर रूप से घायल

The Blat News : उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ- कानपुर हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे के पास तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मारते हुए हाइवे किनारे खड़े 6 राहगीरों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। कार से टक्कर के बाद डंपर कार के ऊपर ही पलट गया जिससे वहां चीख पुकार मच गई. राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे।

फ़ोटो : द  ब्लाट अख़बार सूत्र
फ़ोटो : द ब्लाट अख़बार सूत्र

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस क्रेन के साथ मौके पर पहुंची।अभी भी कार में 4 से 5 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकालने की कोशिश हो रही है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और अलाधकारियों ने खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं। यह घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ- कानपुर हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे के पास हुई।

Edited by : Rishabh Tiwari,{kanpur Desh}

Check Also

मथुरा के वृंदावन में खड़ी बस में लगी आग, एक की मौत,

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा के वृंदावन में मंगलवार को पर्यटक सुविधा केंद्र में …