प्रयागराज। माघमेला के 16 वे दिन माघ अमावस्या पर दो करोड़ लोग प्रयागराज में संगम पर डुबकी लगाएंगे वहीं प्रयागराज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कमांडो और स्निपर्स तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात है। हेलीकॉप्टर से तीर्थयात्रियों पर पुष्प वर्षा हो रही है। रेलवे ने 29 अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था कर दिया है। यूपी रोडवेज ने लगभग 2800 बस तीर्थयात्रियों को लाने ,ले जाने के लिए व्यवस्था किया है।


शनिवार को अमावस्या पड़ने का विशेष महत्व है। मौनी अमावस्या को सर्वार्थ सिद्ध योग है। जिसके चलते लाखो यात्रियों का आना शुक्रवार से ही प्रारंभ हो गया है।पूरे मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
The Blat Hindi News & Information Website