THE BLAT NEWS:
एपल ने भारत में हाल ही में HomePod (2nd Gen) को 32,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। अब कंपनी ने HomePod mini स्मार्ट स्पीकर की कीमत में इजाफा कर दिया है। होमपॉड के अलावा 24 इंच वाले iMac की कीमत में 10,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है, हालांकि कीमत बढ़ोतरी को लेकर एपल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।HomePod mini की कीमत अब 10,900 रुपये हो गई है जो कि पहले 9,900 रुपये थी। इसी तरह 24 इंच और 7 कोर जीपीयू के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले iMac की कीमत अब 1,29,900 रुपये हो गई है जो कि पहले 1,19,900 रुपये थी।वहीं 24 इंच iMac 8-कोर GPU और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत अब 1,49,900 रुपये हो गई है जो कि पहले 1,39,900 रुपये थी। 512 जीबी स्टोरे वाले मॉडल की कीमत पहले 1,59,900 रुपये थी जो कि अब 1,69,900 रुपये हो गई है। नई कीमत के साथ सभी प्रोडक्ट को एपल के ऑनलाइन स्टोर पर देखा जा सकता है।
HomePod mini को 2020 में 9,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें U1 चिप दिया गया है। यह स्पीकर घर से कहीं दूर ले जाने पर अलर्ट भी भेजता है। इसमें चार फार फील्ड माइक्रोफोन हैं। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री ऑडियो बी है। इसके साथ मल्टी रूम ऑडियो और AirPlay का भी सपोर्ट है।24 इंच वाले iMac में Apple M1 चिप है। इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें 4.5K रेटिना डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें चार स्टूडियो क्वॉलिटी स्पीकर हैं।