कानपुर देहात। शनिवार रात कानपुर देहात के पुलिस कप्तान की कुर्सी पर बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी वही महिला और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को गंभीरता के साथ लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी बीबी जीटीएस मूर्ति आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के रहने वाले हैं वे पहले कानपुर नगर के डीसीपी पश्चिम और ट्रैफिक के पदों पर रहकर अपनी सेवा दे चुके हैं कानपुर नगर के बाद वे कासगंज एसपी के पद पर रहकर उन्होंने कार्य किया है।
वहीं एसपी मूर्ति ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी वही एडीजी व आईजी कानपुर के निर्देशन में अपराध रोकने के साथ अपराधियों पर भी नकेल कसी जाएगी।
Edited by : Rishabh Tiwari