अवैध निर्माण पर कब चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

Author : Pawan Kumar


कानपुर देहात। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक सर्वनखेड़ा ग्राम पंचायत नहोली जिंदौरा में भू – माफिया सक्रिय रूप से तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे है।

अवैध रूप से किया गया कब्जा फ़ोटो : द ब्लाट
अवैध रूप से किया गया कब्जा फ़ोटो : द ब्लाट



वहीं स्थानीय लोगों ने बताया हैं कि भू – माफियो ने यहां तक कि मंदिर की जमीनो पर भी अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि कई बार जिला स्तर के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकीन कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल द्वारा तालाब की भूमि का निरीक्षण किया गया था लेकीन लेखपाल द्वारा चिन्हित किए जाने के बाद भी भूमाफिया सक्रिय हैं और तालाब की जमीन पर अवैध ढंग से बाउंड्री बना रखी है।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …